किशोरी बालिकाओ को पर्सनल हेल्थ एवं हाइजीन पर किया जागरूक
डीडवाना दिनांक 29.07.2022 राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की और से शहर के सोनदेवी बांगड़ बालिका विद्यालय में किशोरी बालिकाओ को व्यक्तिगत स्वास्थ्य, स्वछता व किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन व परियोजना के तहत किये जा रहे विकाश कार्यो से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दे कर जागरूक किया !
बालिकाओ को संबोधित करते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी (LHV) उर्मिला ने पर्सनल हेल्थ व हाईजीन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अच्छी सेहत का राज व्यक्तिगत स्वछता है यह कोई कोर्स नही बल्कि आदत है जिससे अपने जीवन मे शामिल करना चाहिए साथ ही कहा कि व्यक्तिगत स्वछता रखने से कई प्रकार के खतरों से बचा जा सकता है उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा की व इस विषय पर स्कूली छात्राओं की संकाओ का समाधान किया तथा उन्हें योगा व पोष्टिक आहार के बारे में बताया!
सामुदायिक जागरूकता के अधिकारी श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि सीवरेज से आपके यहा गन्दगी नहीं होगी नालिया सूख जायेगी, मच्छर मक्खी में कमी आयेगी गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी शहर साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनेगा जिससे पर्यावरण सही रहेगा। सीवर लाइन में आपके घर के टॉयलेट रसोई व बाथरूम के पानी को जोड़ा जायेगा तथा इस गंदे पानी को शोधन सयंत्र द्वारा शोधित कर कृषि कार्य हेतु उपयोग में लिया जायेगा। आप सभी के पूर्ण सहयोग से परियोजना के कार्य समय पर पूरे होंगे और इनका लाभ आम जनता को मिलेगा तथा श्री शर्मा द्वारा ने बताया की सीवरेज कार्य में आमजन की भूमिका, सहभागिता सुनिश्चित कर सुविधाओं के बेहतर रख-रखाव के बारें में बताते हुए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा परियोजना के विकास कार्यों से होने वाले लाभों के बारें में विस्तारपूर्वक बताया!
विद्यालय के प्रिंसिपल पवन कुमार शर्मा ने कहा की जो आज आप को व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य स्वच्छता के बारे में उर्मिला जी ने द्वारा जो जानकारी प्राप्त हुई है उसको दैनिक जीवन मे उपयोग में लाये जिससे कई प्रकार के संक्रमण से बचाव हो सके और हमारा शरीर स्वस्थ रहे किशोरी बालिका जारूकता कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय परिवार के संतोष,सुनीता,किरण,सीमा,शुर्ति, त्रिवेणी, याक़ूब, श्रवण , सोशियल आउटरीच टीम के रोहित,सूरज, नीरू व प्रियंका का भी सहयोग रहा