श्री वेदामृतम वेदामृतम् संस्थानम् जयपुर फाउंडेशन का ऋषि पंचमी महोत्सव और ज्योतिष सम्मेलन संपन्न

इस आयोजन का मूख्य उद्देश्य संस्थान के ध्येय वाक्य वैदिक संस्कृति के शंखनाद से विश्व जागरण की ओर को सार्थक करने का एवं वैदिक संस्कृति एवं वेद_ ज्योतिष विज्ञान में समाहित ज्ञान से विधार्थियो एवं जन सामान्य को परिचय करवा करवाने का एक प्रयास रहा इस आयोजन का मुख्य विषय वेद_ ज्योतिष विज्ञान एवं यज्ञों की वैज्ञानिकता ओर पर्यावरण संरक्षण में योगदान इस आयोजन में IPS जगदीश चन्द्र शर्मा ,विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल लोढा, श्री प्रिंस रुबी, श्रीम ती कविता मलिक जी,श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, श्री संजय महाराज, डॉ एम एल परिहार, डॉ विश्व ज्योति चौहान व सम्पूर्ण भारत एवं विशेष रूप से इस आयोजन में सहभागी होने हेतु पधारे दादाजी दुबई वाले, मुम्बई से पधारे मशहूर भजन गायक श्री संजय सांगलू , भारत नाट्यम नर्तक कु सिमरन कपूर मुम्बई द्वारा गणेश वंदना व कृष्ण वंदना नृत्य के माध्यम से की समस्त भारत से पधारने वाले विद्वानों को संस्थान द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह् व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया दो दिन चले इस आयोजन में सम्पूर्ण भारत से लगभग 250 विद्वान एवं विदुषी शामिल रहे ओर संत महंतो द्वारा हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषताओं से अपने उद्बोधन में सभी को परिचय कराया