श्रीमती रतन बहन राजमल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय-नागौर में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान निरिक्षण
नागौर # 26नवंबर को श्रीमती रतन बहन राजमल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय-नागौर में सीता राम जाट निदेशकबीकानेर ने अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान किया निरिक्षण
निरिक्षण के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम लाल खराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रज किशोर शर्मा, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी अनिता बागडी, अ.जि. शि. अधिकारी बागा राम जी उपस्थित रहे। निदेशक सीताराम जाट ने पाठ्यक्रम के बारे में विद्यार्थियों से जानकारी ली एवं अर्ध वार्षिक परीक्षा में पाठ्यक्रम के बाहर से किसी प्रकार के प्रश्न नहीं है की चर्चा करी।
प्रधानाचार्या सन्तोष चौधरी ने निरिक्षण कराया व विद्यालय सौन्दर्यकरण एवं अन्य गतिविधियों से निरिक्षण टीम को अवगत करवाया l


