Type Here to Get Search Results !

जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने जिले के मतदाताओं से की 04 दिसंबर, 2025 तक आवश्यक रूप से गणना प्रपत्र भरने की अपील

 #एसआईआर—2026

*जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने जिले के मतदाताओं से की 04 दिसंबर, 2025 तक आवश्यक रूप से गणना प्रपत्र भरने की अपील* 

colector



नागौर, 26 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने जिले के मतदाताओं से 04 दिसंबर, 2025 तक आवश्यक रूप से गणना प्रपत्र भरने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बीएलओ घर-घर जाकर कर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्रदान कर भरवाए जा रहे हैं। इस कार्य में मतदाता बीएलओ का सहयोग करें। मतदाता अंतिम दिन तक का इंतजार नहीं करें और यथाशीघ्र बीएलओ को गणना प्रपत्र भरकर दें।  

जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा है कि कोई भी मतदाता अलग–अलग स्थानों से गणना प्रपत्र न भरे। ऐसा करना दण्डनीय अपराध है और इसके लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के अंतर्गत सजा एवं जुर्माना का प्रावधान है।

उन्होंने जिले में मतदाताओं से मिले सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि जिले में 82 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्रों का संग्रहण व डिजीटाइजेशन किया जा चुका है। इसी क्रम में जिले में 150 से अधिक मतदान केन्द्रों पर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि अंतिम एसआईआर की मतदाता सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। मतदाता voters.eci.gov.in पर विजिट कर ईपिक नंबर व नाम से अपना नाम खोज सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी आसानी से अपना गणना प्रपत्र भर सकते हैं। इसके लिए मतदाता वेबसाइट voters.eci.gov.in पर विजिट कर 'फिल इनुमेरेशन फॉर्म' आइकन के माध्यम से अपना गणना प्रपत्र भर सकते हैं
station

hero

shyam

dev

toyati

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad