Type Here to Get Search Results !

जिले की पांच छात्राओं में से तीन छात्राएं शारदा बाल निकेतन विद्यालय की चयनित

 जिले की पांच छात्राओं में से तीन छात्राएं शारदा बाल निकेतन विद्यालय की चयनित



हुई।

सम्मान समारोह के साथ अतिथियों ने किया पौधरोपण l

नागौर,,,, शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर में आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में चयनित छात्राओं का स्वागत समारोह कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सुखदेवसिंह की अध्यक्षता में तथा आदर्श शिक्षण संस्थान के संरक्षक भोजराज सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ प्रबंध समिति की संपर्क प्रमुख मंजू सारस्वत विशेष अतिथि के नाते मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गंगाविशन विश्नोई रहे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संपूर्ण नागौर जिले में कुल 5 छात्राओं मै से तीन छात्राएं शारदा बाल निकेतन विद्यालय की चयनित हुई है जिनका सम्मान समारोह आज संपन्न हुआ मुख्य वक्ता गंगा विशन विश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि एक लक्ष्य लेकर कार्य करना और आने वाली कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करना ही लक्ष्य तक पहुंच पाने में सफलता होती है केवल शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य नहीं है शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर बल देना ही सच्ची शिक्षा का अर्थ है उन्होंने कहा कि लक्ष्य लेकर प्रयास करेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलती है असफलता से घबराना नहीं है असफलता से ही सफलता प्राप्त होती है मुख्य वक्ता ने कहा कि योग्य आचार्यों के मार्गदर्शन में रहकर कठिन से कठिन कार्य को भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है और लक्ष्य प्राप्ति के लिए तन मन से लगे रहेंगे तो लक्ष्य को पाना कोई कठिन नहीं है l इस अवसर पर भोजराज सारस्वत ने कहा कि आने वाली 21वीं सदी नारी सदी के रूप में होगी इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहकर कार्य करें l अध्यक्ष सुखदेवसिंह ने पुरस्कार पाने वाली बहनों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया l इस सम्मान समारोह में विद्यालय की बहन भूमिका तोषावड़ा, सुशीला बेड़ा, तथा पूजा सियाग को राज्य सरकार द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार की सूची में सम्मिलित होने पर विद्यालय में छात्राओं और उनके परिवारजनों का सम्मान किया गया। इससे मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला चारण ने मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाया कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी शर्मा ने किया सीमा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर अभिभावक राजकुमार तोषावड़ा, लीला तोषावड़ा, गरीबराम बेड़ा, रामाराम सियाग, भंवरी देवी सियाग, विद्यालय के सभी आचार्य प्रबंध समिति के कार्यकर्ता छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों अभिभावकों एवं छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad