जिले में 23 आशा सहयोगिनियों की सेवाएं समाप्तनागौर।
जिले में 23 आशा सहयोगिनियों की सेवाएं समाप्त
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश वर्मा ने बताया कि जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनयिों में से 23 आशा सहयोगिनी ऐसी हैं, जो लंबे समय स अनुपस्थित चल रही थीं। उक्त आशा सहयोगिनियों के संबंध में संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई एवं रिपोर्ट के आधार पर सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले के परबतसर व लाडनूं ब्लाॅक की एक-एक, डेगाना की 05, मकराना की 02, जायल की 03, मूंडवा की 03, कुचामन की 06 तथा नागौर की 02 आशा सहयोगिनियों के विरूद्ध सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की गई है।