रामनवमी मोहत्सव समिति द्वारा करनी कॉलोनी में बिश्नोई समाज की बैठक आयोजित
luckyprimenewsअप्रैल 02, 2025
0
रामनवमी मोहत्सव समिति द्वारा करनी कॉलोनी में बिश्नोई समाज की बैठक आयोजित
राममनवमी मोहत्सव समिति द्वारा आज करनी कॉलोनी में बिश्नोई समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें रुद्रकुमार जी भाईसाहब ने समाज को संबोधित करते हुए रामनवमी रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आव्हान किया एव बिश्नोई समाज की और से समाज के लोगों ने 2 झाँकी का रैली में शामिल करने का संकल्प लिया।
बैठक में समाज के बंसीलाल डुकिया,दिनेश भादू,हरिराम धारणीय,ओमप्रकाश सारण,रामदीन सारण,चेन्नाराम माल,ओमप्रकाश गीला,मांगीलाल भादू,रामस्वरूप रहाड़,मदनलाल सारण,गंगाविशन भादू,भगवानराम सारण,बाबूलाल कालीरण,डॉ पूनमचंद गिला,दयाल प्रकाश,बाबूलाल सारण,रामेश्वर गिला,मनफूल सारण,रामरतन गिला,सुरेश बिश्नोई,बीरमाराम लोहमरोड़,किशन भादू,ओमप्रकाश माल,एव समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।