प्रधानाचार्य ऋचा वर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने किया द्वारा पौधरोपण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाला के शारीरिक शिक्षक मन सुखाराम बिश्नोई के नेतृत्व व प्रधानाचार्य ऋचा वर्मा के मार्गदर्शन में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण किया गया। पुराने नष्ट हुए पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाए गए। साथ ही पौधे लगे हुए स्थान की साफ सफाई कर पानी की आपूर्ति के पर्याप्त प्रबंध किए गए। साथ ही स्वच्छता कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर बालकिशन भाटी, मकराना से पधारे सेवानिवृत्त व्याख्याता बंधुओं व नागरिकों द्वारा शाला में अपने हाथ से पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर भंवरलाल बिश्नोई, दिनेश गिला, इंद्र चंद बुरङक, शिवराज कड़वा व नंदाराम रूलानिया भी मौजूद रहे।