Type Here to Get Search Results !

सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी का भर्ती कैम्प नागौर में

 *सुरक्षा सैनिक,  सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी का भर्ती कैम्प नागौर में*

army


 
नागौर : 11 जुलाई : भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एकट  2005  के तहत एवं ग्लोबल स्किल इण्डिया डवलवमेंट के द्वारा ग्रामीण एवंं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं  सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इण्डिया लिमिटेड द्धारा सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा आधिकारी  की भर्ती चयन परीक्षा आयोजन नथमल पवार धर्मशाला, सुगन सिंह सर्किल, नागौर में किया जा रहा है । 

इस कार्यक्रम में आज दिनांक 11 जुलाई को तहसील जायल व नागौर के अभ्यर्थियों के  लिए श्री नथमल पंवार धर्मशाला सुगनसिह सर्किल नागौर मे भर्ती परीक्षा का अयोजन किया गया, जिसमे 95 युवाओ ने भाग लिया । इनमें से 57 युवाओ का शारिरीक मापदंड व शारिरीक प्रशिक्षण के बाद सलेक्शन किया  गया ।

जो आज इस से वंचित रह गया है वो आगामी भर्ती मे भाग ले सकता है । आगामी भर्ती मे दिनांक 12 व 13 जुलाई को नागौर व समस्त राजस्थान के युवाओ का भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ,जिसमे युवाओं की शारिरीक  मापदंड के बाद रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

*निम्न योग्यता वाले अभ्यर्थि भाग ले सकते हैं*
 लंबाई 168 सेंटीमीटर 
वजन 56 किलो से 90 किलो 
 उम्र 19 से 40 वर्ष 
10th पास  य फैल  एवं ग्रेजुएट, जिले में व जिले के बाहर काम करने के इच्छुक व्यक्ति चयनित उम्मीदवार के लिए संपर्क सूत्र  -  8619863856 /9783706656 .

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें - www.ssciindia.com । इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद  65 साल की नोकरी दी जायेगी अन्य सुविधायें जैसे पीएफ,पेंशन,  ग्रज्युटी बीमा,  सालाना बेतन वृद्धि,आवास एवंं मैस की सुविधा भी मिलेगी ।  सुरक्षा सैनिक की सैलरी - 15000 -22000. एवं सुरक्षा  सुपरवाइजर की 15000- 25000 रुपए तक होगी । 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad