जन्मदिवस के अवसर पर जिला कारागृह में फल वितरण कर समाज को दिया संदेश
नागौर 08 अक्टूबर / महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केंद्र, नागौर द्वारा आयोजित जिला कारागृह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार संखलेचा के जन्मदिवस के अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केंद्र के डायरेक्टर वीर अनिल कुमार बांठिया ने कैदियों से कहा आप किसी भी अपराध के लिए यहां आए हैं लेकिन यहां से जाने के बाद आप जीवन की एक नई शुरुआत करें व समाज में अच्छी जिंदगी के साथ जिए लिए l
संस्था द्वारा फल वितरित किए गए कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया और संखलेचा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा की भावना के साथ संस्था द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की गई।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष वीर विमल चंद नहाटा, सचिव वीर प्रीतम ललवानी, महेश चौरडिया, वीर केंद्र की अध्यक्ष नेहा सखलेचा, पूर्व अध्यक्ष वीर नरेंद्र कुमार जैन आदि उपस्थित रहे l