Type Here to Get Search Results !

BLO व सुपरवाइज़र को मुक्त करने के लिये मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 *BLO व सुपरवाइज़र को मुक्त करने के लिये मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

education

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा -पी 
ने जिला कलेक्टर को BLO व सुपरवाइज़र को कार्य से मुक्त करने के लिये  अतिरिक्त जिला कलेक्टर चम्पालाल जिनगर को ज्ञापन दिया 
रेसा - पी के ज़िलाध्यक्ष पवन माँजू ने बताया कि वर्तमान सत्र में बारिश की अधिकता , प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन व अन्य कारणों से विद्यालयों में अवकाश की अधिकता से विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य बाधित रहा तथा अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2026 से शुरू करने की योजना के तहत श्रीमान् निदेशक महोदय के आदेशानुसार 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए समान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 20 नवम्बर से आयोजित है जो कि शिविरा पंचांग के पूर्व निर्धारित समय से लगभग 01 माह पूर्व आयोजित हो रही है एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा भी 12 फरवरी से प्रारंभ होगी साथ ही अभी SIR का कार्य भी चल रहा है जिसमें विद्यालयों मे कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता को भी BLO व सुपरवाइज़र के रूप में कार्य करने हेतु  04/11/25 से 04/12/25 तक एक माह के लिये विद्यालयों से पूर्ण मुक्त कर दिया गया है। जिससे शिक्षण कार्य पूर्णतः प्रभावित हुआ है व निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराना कठिन हो गया है। श्रीमान् राजकीय विद्यालयों में अत्यधिक अवकाश रहने, अध्यापकों के रिक्त पद एवं अध्यापकों के अन्य कार्यों में लगे होने के कारण अध्ययन बाधित होने से अभिभावकों में अत्यधिक आक्रोश है एवं विद्यालयों का नामांकन निरंतर घट रहा है। अगर यही स्थिति रही तो राजकीय विद्यालय बंद होने के कगार पर पहुंच जाएंगे।
       ऐसी स्थिति में श्रीमान् जी से आग्रह है कि विद्यार्थी हित को देखते हुए BLO एवं सुपरवाइजर को आधे दिन ही विद्यालय से मुक्त रखने का आदेश करावें ताकि शिक्षण कार्य एवं SIR दोनों कार्य सम्पादित हो सके।

➡️ माननीय उच्च न्यायालय राज, जोधपुर द्वारा निर्णय में व चुनाव आयुक्त द्वारा भी श्रीमान् को BLO नियुक्त करने बाबत अधिकृत किया है, जिसमें शिक्षक के अतिरिक्त अन्य कार्मिकों (ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद, समाज कल्याण विभाग, पंचायत समिति, चिकित्सा विभाग, खनन विभाग, तहसील कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग में लगे मंत्रालयिक कार्मिक) को भी BLO लगाने हेतु वर्णित किया है। अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि SIR कार्य सम्पन्न होने के पश्चात BLO की नियुक्ति में शिक्षकों के साथ-साथ संलग्न पत्र में वर्णित अन्य विभागों के कार्मिकों की भी भागीदारी का श्रम करावें ताकि राजकीय विद्यालयों के गरीब एवं कमजोर तबके के विद्यार्थियों हेतु शिक्षकों की व्यवस्था सुचारू रह सके।

➡️ माह मई 2025 मे विभाग द्वारा लगभग 4200 उपप्रधानाचार्यो की डीपीसी कर उन्हे प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया गया था परन्तु आज दिनांक तक ये सभी प्रधानाचार्य यथा स्थान पर ही कार्यग्रहण किये हुए है कृपया इनकी काउंसलिग के माध्यम से पदस्थापन प्रक्रिया शीघ्र सम्पन्न करवाये ताकि किसू भी उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे प्रधानाचार्य के रिक्त पद नही रहे
महोदय इस प्रकार के मनमाफिक आदेशो का संगठन विरोध करता है और यदि इसी प्रकार से प्रशासन हटधर्मिता पूर्ण आदेश जारी करता है तो संगठन आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नेमीचन्द फिडौदा,प्राचार्य राधेश्याम गोदारा बासनी ,जगदीश विश्नोई भूण्डेल ,सुरेश तिवाड़ी दुजासर ,जगदीश विश्नोई गठिलासर उपस्थित थे ।।
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad