199 मरीजों की ओटो रिपरेक्टर मशीन द्वारा आंखों की जांच कर 62 मरीजो का बिना टांके लेंस प्रत्यारोपित किया
नागौर 31 जनवरी 2026
लायंस क्लब नागौर आओ खुशियां बांटे के ध्येय वाक्य के तहत स्वर्गीया पुष्पा देवी भंडारी की स्मृति में पुष्पा भंडारी फाउंडेशन के द्वारा ओमप्रकाश चांद प्रकाश सत्यनारायण भंडारी के सहयोग व जिला अंधता निवारण समिति नागौर तथा राजकीय चिकित्सालय नागौर के तत्वावधान में दिनांक 29 जनवरी 2026 से शुरू हुए को तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन शनिवार को किया गया। इस शिविर मे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस पुनीत सेवा कार्य का लाभ उठाया और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया इन ऑपरेशन के माध्यम से अनेक जरूरतमंदो को नई दृष्टि प्राप्त होगी जो कि लायंस के सेवा संकल्प का प्रेरणनादायक उदाहरण हैं क्लब के अध्यक्ष लायन पूर्णिमा कात्याल व चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कचोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि डॉ. धर्मेंद्र डूडी व डॉ. देवेन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय नागौर में 199 मरीजों की ओटो रिपरेक्टर मशीन द्वारा आंखों की जांच कर 62 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित कर शुक्रवार को बिना टांके लेंस प्रत्यारोपित किये गये
क्लब के सचिव लायन राजेश रावल व कोषाध्यक्ष लायन अमर चंद गहलोत ने बताया कि ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजो के रहने, भोजन, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था निशुल्क थी
इस शिविर में ओमप्रकाश भंडारी, शरद भंडारी, लायन सत्यनारायण भंडारी लायन ईश्वर चंद सोनी लायन प्रमिल नाहटा तथा राजकीय चिकित्सालय के डॉ धर्मेंद्र डूडी, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, डॉ जोया, रेजिडेंट डॉ कल्पना वैष्णव, रेजिडेंट डॉक्टर राघवेन्द्र दाधीच, भवानी शंकर शर्मा खुशालीराम टाक, उमेश खत्री, रवि अपूर्वा, उत्तम, सचिन व नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अपनी सेवाएं दी l

