Type Here to Get Search Results !

महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा नागौर पहुंची

 *महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा नागौर पहुंची* 

govt sangh

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले जारी संघर्ष चेतना यात्रा नागौर पहुंची। अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ द्वारा निगमों बोर्ड विश्वविद्यालयों मैं एनपीएस के विरुद्ध राज्य द्वारा जारी किए गए आदेश के विरुद्ध एवं 11 सूत्री मांगों को लेकर  महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा के पदाधिकारी नागौर पहुंचे। महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोङ ने बताया कि मानासर स्थित पटवार विश्रांति घर में महासंघ के घटक दलों के पदाधिकारियो की उपस्थिति में महासंघ की आगामी रणनीति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। महासंघ द्वारा ज्ञापनों के जरिए बार सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं करने से कर्मचारी जगत में सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ आरपार की लङाई के मूड में है। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने बोर्डो, निगमों, एवं विश्वविद्यालयों में पेंशन के संबंध में आदेश जारी किया है जिससे जाहिर है कि राज्य सरकार की मंशा पुरानी पेंशन स्कीम के खिलाफ है । इस आदेश से राजस्थान के समस्त कर्मचारी संगठनों में भयंकर रोष व्याप्त है। महासंघ के प्रान्तीय पदाधिकारीयों ने बताया कि आने वाले समय में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले राज्य सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, परंतु ओल्ड पेंशन स्कीम के संबंध में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। 
 पटवार विश्रांति घर में महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सियाग,प्रदेश उपाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी,आयुर्वेद एवं नर्सज के धर्मेंद्र फोगाट ने सभा को संबोधित किया संघर्ष चेतना यात्रा के दौरान महासंघ के जिला मंत्री बुद्ध राम जाजड़ा,कोषाध्यक्ष राम सिंह भाटी, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष हरिराम सारण,अनाराम लवाईच,नर्सेज एसोसिएशन के साजन सियाग,महासंघ के विधि मंत्री रूपराज भाकल,राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश प्रतिनिधि राम प्रसाद गोलियां,ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भंवरलाल गौदारा,मेहराम चौधरी, एएनएम संघ के जिलाध्यक्ष मुन्नी, शिक्षक संघ शेखावत के बहादुर खिलेरी व ओम प्रकाश सेन,ओमप्रकाश प्रजापत सहित सभी संघों के मुखिया उपस्थित रहे।

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad