Type Here to Get Search Results !

गोमाता की छठी पुण्यतिथि पर कामधेनु स्कूल द्वारा गोसेवार्थ 51 लाख का सहयोग

 गोमाता की छठी पुण्यतिथि पर कामधेनु स्कूल द्वारा गोसेवार्थ 51 लाख का सहयोग 

gau



गुङला रोङ स्थित कामधेनु स्कूल नागौर की आराध्या कामधेनु गो माता की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित पंचदिवसीय गो आराधना महोत्सव के समापन के अवसर पर महाप्रसादी व विशाल भजन संध्या आयोजित हुई । 
पांच दिनों तक चले महोत्सव में प्रातःकालीन योग शिविर , गो पुष्टि महायज्ञ , सांयकालीन संगोष्ठी एवं श्री भव्य गौ कृपा कथा आयोजित हुई । कथा का वाचन स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने किया । 

कामधेनु एज्युकेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक दौलतराम सारण ने बताया कि भजन संध्या में गोऋषि प्रकाशदास महाराज , तुलछाराम भनगावा , कुलदीप ओझा , अनिल सैन व सुनीता स्वामी ने अपने सुरों से समा बांध दिया । देर रात तक हजारों श्रोताओं ने भजनों का आनन्द लिया । पुण्यतिथि पर हर वर्ष की शांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा 51 लाख का गोहितार्थ सहयोग किया गया ।

संस्था के संरक्षक कृष्णगोपाल वैष्णव ने बताया कि महोत्सव में रामधाम सींथल आचार्यपीठ स्वामी क्षमाराम महाराज,काशी थानापति रवीन्द्रानन्द सरस्वती महाराज, रामधाम खेङापा उत्तराधिकारी गोविन्दराम शास्त्री,योगेश्वर सिद्ध सूरजनाथ महाराज,महन्त डॉ. सच्चिदानंद आचार्य, महन्त जानकीदास महाराज,रामनामी मुरली महराज,महन्त भागीरथराम शास्त्री,  स्वामी रामविचार महाराज, स्वामी रामाचार्य महाराज, साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती, कपिला गोपाल सरस्वती, निष्ठा गोपाल सरस्वती आदि संतों का सान्निध्य प्राप्त हुआ ।

मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर उपस्थित रहे।
station

hero

Toyota

dev art

computer

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad