*जिला कलक्टर पुरोहित ने ग्रहण किया जिला परिषद में प्रशासक का पद*
नागौर,11 दिसंबर/ जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार को जिला परिषद में प्रशासक का पद संभाला।इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह ने स्वागत किया।हाल ही में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर, उन सभी जिला परिषदों में संबंधित जिला कलक्टर को, प्रशासक नियुक्त करने का आदेश दिया है, जिनका कार्यकाल 11 दिसंबर 2025 तक पूर्ण हो रहा है और अपरिहार्य कारणों से, जिनके चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाए हैं। इन प्रशासकों (जिला कलक्टर) की कार्यावधि, नवनिर्वाचित जिला परिषद की प्रथम बैठक के, पूर्ववर्ती दिन तक निर्धारित की गई है।






