*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*🎈दिनांक - 17 दिसंबर2025*
*🎈 दिन- बुधवार*
*🎈 विक्रम संवत् - 2082*
*🎈 अयन - दक्षिणायण*
*🎈 ऋतु - शरद*
*🎈 मास - पौष मास*
*🎈 पक्ष - कृष्णा पक्ष*
*🎈तिथि- त्रयोदशी 26:32:02*pm तत्पश्चात् चतुर्दशी *
*🎈 नक्षत्र - विशाखा 17:10:31* pm तत्पश्चात् अनुराधा*
*🎈 योग - अतिगंड 13:22:05* pm तक तत्पश्चात् धृति*
*🎈करण - *गर 13:15:11pm तत्पश्चात् वणिज*
*🎈 राहुकाल -हर जगह का अलग है- 03:07pm to 04:25 pm तक (नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈चन्द्र राशि- तुला* till 10:25:26
*🎈चन्द्र राशि- वृश्चिक from 10:25:26*
*🎈सूर्य राशि- धनु *
*🎈सूर्योदय - :07:19:38am*
*🎈सूर्यास्त - 17:42:54pm*
*(सूर्योदय एवं सूर्यास्त ,नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*🎈ब्रह्ममुहूर्त - 05:30 ए एम से 06:24 ए एम.तक *(नागौर
राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं*
*🎈 निशिता मुहूर्त - 12:04 ए एम, दिसम्बर 18 से 12:59 ए एम, दिसम्बर 18*
*🎈 सर्वार्थ सिद्धि- योग 05:11 पी एम से 07:19 ए एम, दिसम्बर 18*
*🎈 व्रत एवं पर्व- प्रदोष व्रत*
*🎈विशेष - पौष मास महात्म्य *
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*🛟चोघडिया, दिन🛟*
नागौर, राजस्थान, (भारत)
मानक सूर्योदय के अनुसार।
*🛟चोघडिया, रात्🛟*
🚩*श्रीगणेशाय नमोनित्यं*🚩
🚩*☀जय मां सच्चियाय* 🚩
🌷 ..# 💐🍁🍁✍️ | #🌕 👉
❤️💐 🌼🪔🌷❤️💐 🌼🪔
👉 🍁 👉♦️ ⭐
💐 *
#.★★★खरमास 15 दिसम्बर से 14 जनवरी विशेष★★★
?....... ⭐👇🏼.......❗️
💕 √●ऐसी बहुत सी चीजें है,जो मांगने पर नहीं देनी चाहिए, उनको देने से घर आर्थिक रूप से संकट आ सकता है, और जातक के ग्रह भी खराब हो सकते है, इसके अलावा कुछ चीजे ऐसी होती है, जिनका लेन देन करने से भाग्य भी रूठ सकता है।
हल्दी
~~~~~
हल्दी किसी को मांगने पर भी नहीं देनी चाहिए, हल्दी देने से लक्ष्मी जाती है। हल्दी घर में कभी ख़त्म भी नहीं होनी चाहिए, कि आप को भी किसी से मांगना पड़े।
झाड़ू
~~~~~~
झाड़ू भी किसी को मांगने पर नहीं देनी चाहिए, ये भी लक्ष्मी होती है।
दही ( जामन )
~~~~~~~~
जामन भी किसी को देने से बचना चाहिए, अगर किसी कारण वश देना भी पड़े, तो वार देख कर देना चाहिए और दोनों टाइम मिलने पर नहीं दे चाहिए।
नमक
~~~~~
नमक का भी आदान प्रादान कम करना चाहिए, कहते है कि किसी के नमक का कर्ज अगले जन्म तक नहीं उतार सकते।
सरसों का तेल
~~~~~~~~
सरसों के तेल का भी आदान प्रदान कम ही करें तो बेहतर होगा, क्योंकि ये भी शनि से संबंधित होता है।
दूध
~~~~
दूध भी मांगने से जल्दी से नहीं देना चाहिए, जब तक कोई खास मजबूरी न हो. यदि ऐसा हो तो आर्थिक रूप से तनाव झेलना पड़ता है.
चांदी
~~~~
चांदी का भी देन लेन कम ही करें, चांदी को ना बेंचें और ना गिफ्ट करें, चांदी के बदले चांदी ही खरीद लें, और चांदी गिफ्ट करने से घर की खुशियां जाती है, ऐसी मान्यता गया है,
मोबाइल
~~~~~~~
मोबाइल भी किसी के मांगने पर कम ही दें, जहां तक संभव है मना ही करना बेहतर होगा, सामने वाला मोबाइल से कुछ भी छेड़खानी कर सकता है।
कपड़ों का आदान प्रदान
~~~~~~~~~~~~~
एक दूसरे के पहने हुआ कपड़ों का कम ही इस्तेमाल करें, इससे त्वचा संबंधी इंफेक्शन होने का भी डर रहता है, साथ ही खुद के ग्रह भी खराब होने का डर रहता है।
जूठा भोजन
~~~~~~~~
अपना जूठा भोजन अगर बच गया है. जातक नहीं खा पा रहा है तो अपने घर के ही किसी परिजन दे देना चाहिए. ऐसा करने ने ये मान्यता है कि घर की लक्ष्मी घर में ही रहेगी ।
अन्यों के साथ एक ही थाली में खाना
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मेहमानों के साथ अलग ही पात्रों में भोजन करना चाहिए. एक साथ भोजन करने से यदि मेहमान के ग्रह अशुभ है और मेजबान के अच्छे है तो अच्छे ग्रह होते हुए भी मेहमान के अशुभ ग्रह के प्रभाव में आ जाएंगे।
शनि की लोहे की अंगूठी देना
~~~~~~~~~~~~~~~~
अगर जातक ने शनि की अंगूठी (लोहे की) पहन रखी है तो कभी भी दूसरे के मांगने पर ना देनी चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और अन्यो को लाभ पहुंचता है।
धनतेरस वाले दिन दीपक का ध्यान रखना, विशेष कर कौड़ी का
धनतेरस वाले दिन सभी के यहां दीपक जलाया जाता है. उसमें कानी कोडी या सिक्का डाला जाता है. उसे संभाल कर रखना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि वह कोई चुरा ना पाए. उससे जुआ खेलने से जुआरी अधिकतर जीतते है. दिवाली के समय वैसे भी बहुत जुआ होता है। यदि सावधानी न बरती जाए तो आर्थिक हानि उठानी पड़ती है।
दीपावली पर झाड़ू का ध्यान रखना
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दीपावली के अवसर पर झाड़ू का लेन देन नहीं करना चाहिए अमूमन झाड़ू मांग लिया जाता है दीपावली पर विशेष कर झाड़ू का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि अक्सर लोग बाग झाड़ू चोरी की ताक में रहते हैं।
ताजमहल
~~~~~~~
ताजमहल उपहार में देने से बचना चाहिए. इससे रिश्ते टूटने का भय रहता है।
चप्पल
~~~~~~
चप्पल का भी लेन देन से बचना चाहिए. अन्यों की चप्पल पहनने से उनके अशुभ ग्रहों का प्रभाव आने लगता है यदि चप्पल चोरी हो जाए तो यह एक शुभ संकेत है परंतु बदले में अन्यों की चप्पल भी नहीं पहनकर आनी चाहिए.
रुमाल
~~~~~
दूजों के रुमाल को भी लेने से बचना चाहिए और अपना रुमाल किसी के पास नहीं छोड़ना चाहिए. यदि ऐसा भूल वश हो भी जाए तो याद आने पर तुरंत मांग लेे, वरना रिश्ते टूटने का भय रहता है।
यूं तो आधुनिक युग में युवा वर्ग ये सब पुरानी बातों पर कम ही ध्यान देते है. उन्हें ये सब बात दकियानूसी लगती है, फिर उनकी दोस्ती , जिसने जो प्यार से मांगा, उसको वह दे दिया अथवा उसका पहन लिया, वह यह सब अनजाने में करते है।
हमारे बुजुर्ग जो बात कहते थे. वह सही होता था. कुछ लोग आज भी उनका अनुसरण करते है और कुछ नहीं
लेकिन हमारी जो ये शायद आखरी ही पीढ़ी है,जो काफी कुछ जानती और समझती है,कहते है experience is a good teacher.
हमने जो अपने कुछ कड़वे और कुछ अच्छे अनुभवों से सीखा है,वो अनमोल सीख पीढ़ी में बांट जाए और आज कल के युवा वर्ग को भी चाहिए कि इस अनमोल खजाने से बंचित न रहें।
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️
💥“ज्ञान ही सच्ची संपत्ति है।
बाकी सब क्षणभंगुर है।”💥
🌼 ।। जय श्री कृष्ण ।।🌼
💥।। शुभम् भवतु।।💥
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
🔱🇪🇬जय श्री महाकाल सरकार 🔱🇪🇬 मोर मुकुट बंशीवाले सेठ की जय हो 🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*♥️~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♥️ रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)*
*।।आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो।।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱ॐ 🇪🇬🔱








