बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला में हुई मीटिंग में प्रबोधकों की समस्याओं पर सरकार को जारी किया मांग पत्र
नागौर // अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला शाखा नागौर की बैठक बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला नागौर में हुई। मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया की अध्यक्षता एवं मुख्य संरक्षक एवं चुनाव पर्यवेक्षक रामसुख जाजड़ा के सानिध्य में एवं जिला अध्यक्ष शंभू दयाल शर्मा नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिला कार्यकारिणी में श्रवण कुमार वैष्णव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), बृजेंद्र मुंडेल को (उपाध्यक्ष), जिला प्रवक्ता- मंजू शर्मा , उप महामंत्री- खुर्शीद अहमद, जिला प्रवक्ता -रजनी पुरोहित एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। मीटिंग में शिवप्रकाश आचार्य, श्यामलाल कुमावत, ओमप्रकाश लालरिया, युसूफ नकवी, नरेंद्र सिंह, रुपाराम लील, शैतानराम, भवानी सिंह सिसोदिया, घनश्याम जोशी, तुलछाराम गुर्जर, भंवरलाल कुमावत ,बलदेवराम लटियाल, गौरी शंकर पुरोहित, आदि कई सदस्य उपस्थित थे। इस मीटिंग में शिक्षा में गुणात्मक सुधार करते हुए, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर जोर दिया गया। साथ ही नव सत्र में अधिकाधिक बच्चों के नामांकन को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में ड्रॉप आउट एव अनामांकित बच्चों को विद्यालय की मुख्यधारा में जोडने सहित अनेक शैक्षिक बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। अंत में जिला महामंत्री गणपत राम विश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीटिंग में ये मांग पत्र जारी किया गया
मीटिंग में निदेशक द्वारा जारी वर्तमान प्रबोधक पदोन्नति आदेश को वापस लेते हुए वरिष्ठ प्रबोधक को वरिष्ठ अध्यापक के सामान रखने की मांग की गई। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक या उच्च माध्यमिक विद्यालय विषय अध्यापक पद पर नियुक्ति देने की मांग दोहराई गई। इसी प्रकार प्रबोधकों द्वारा पूर्व में विभिन्न परियोजनाओं में किए गए कार्य को नियमित रूप से मानते हुए, उस सेवा का काल्पनिक परिलाभ देने की मांग की गई है। मांग पत्र में प्रबोधक शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति करते हुए उन्हें वरिष्ठ प्रबोधक शारीरिक शिक्षक पद पर लगाने की भी मांग की है।
बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला में हुई मीटिंग में प्रबोधकों की समस्याओं पर सरकार को जारी किया मांग पत्र
जुलाई 18, 2022
0