विश्व साइकिल दिवस 3 को , नागौर में निकालेंगे साइकिल रैली
नागौर, 2 जून।
विश्व साइकिल दिवस पर नागौर शहर में शनिवार, 3 जून को साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह साइकिल रैली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि यह साइकिल रैली जिला स्टेडियम नागौर से शनिवार सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी, जो बल्लभ चौराहा, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, किले की ढाल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष स्थित नेहरू उद्यान में सम्पन्न होगी। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि इस साइकिल रैली में साइकिल रैली में जिला साइक्लिंग संघ तथा नेहरू युवा केन्द्र की भी सहभागिता रहेगी