*""दीक्षित अग्रवाल बने श्री अग्रसेन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष""*
बाजारवाडा स्थित केसरिया भवन में अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट, नागौर के अध्यक्ष मांगीलाल बंसल के सानिध्य में श्री अग्रसेन नवयुवक मण्डल की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।इनके साथ कार्यकारिणी में रघुनंदन बंसल , राजीव अग्रवाल ,अमित बंसल , भवानी बंसल , रोहित बंसल , श्याम सुंदर ,कमल किशोर , रमेश बंसल , ललित अग्रवाल सहित अग्र युवा उपस्थित रहे।