राज्य स्तरीय सीनियर काल्विन शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन 9 जून 2025 से जयपुर
ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाडियों को अपने साथ निम्न लिखित मूल दस्तावेज़ साथ में लाना
अब्याश्यक है :-
1. कंप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण-पत्र
2. आधार कार्ड/वोटर आई डी/ड्राईविंग लाइसेंस
3. मूल निवास प्रमाण-पत्र
4. पिछले 3 वर्षों की मार्क शीट
जिला क्रिकेट संघ नागौर की काल्विन शील्ड की टीम के चयन के लिए तीन सदस्सीय सेलेक्शन कमेटी जिसमे पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी विजय मीणा, चेयरमेन व ओम जोशी और रमेश सिंवर, सदस्य व् कैलाश चौधरी, कमेटी कोर्डिनेटर की उपस्तिथि में ट्रायल के पश्चात टीम का चयन किया जायेगा । उक्त ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाडी दिनांक 5 जून 2025 को सुबह 8 बजे सेठ किशन लाल कांकरिया स्कूल नागौर स्थित ग्राउंड पर पहुंचे ।
नागौर जिले के टीम का काल्विन शील्ड प्रतियोगिता का पहला मैच की टीम से जोधपुर से 9 जून 2025 को जयपुर में होगा।