माडी बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय नागौर में भी शुरू हुई रेंजर इकाई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार रेंजर इकाई शुरू करने हेतु ज्योति रानी महात्मा सी ओ गाइड नागौर और इन्दिरा विश्नोई सहायक लीडर ट्रेनर गाइड संयुक्त सचिव स्थानीय संघ नागौर द्वारा महाविद्यालय उप प्राचार्य माया जाकर से सम्पर्क कर बताया गया कि स्थानीय संघ क्षेत्र की गाइड बालिकाएं कन्या महाविद्यालय में ही रेंजर्स के रूप में जुड़ कर अपनी योग्यता वृद्धि करना चाहती है अतः महाविद्यालय से व्याख्याता को प्रशिक्षित करवाकर विधिवत रूप से रेंजरिंग का प्रारंभ हो
और बालिकाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके