*जिला कलक्टर ने ली बैंकों व सरकारी विभागों की डीसीसी बैठक*
नागौर, 05 जुलाई। जिले में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं हेतु संतृप्तीकरण अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष बैंक शिविरों का आयोजन 1 जुलाई से किया जा रहा है जो 30 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों के प्रभावी संचालन और समीक्षा को लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के प्रमुख घटकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत वर्तमान निष्क्रिय बैंक खातों का पुनः सत्यापन (Re-KYC), जिन व्यक्तियों के अभी तक बैंक खाते नही है, उनके नए बैंक खाते खुलवाने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन को प्रोत्साहन देना शामिल है।
बैठक में उन्होंने कहा कि आयोजक बैंकों द्वारा प्रत्येक शिविर स्थल पर डिजिटल धोखाधड़ी रोकथाम, शिकायत निवारण और अन्य वित्तीय सेवाओं पर जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम-पंचायत में कम से कम एक बार विशेष शिविर आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि शिविरों को केवल औपचारिकता न बनाएं, बल्कि हर पात्र व्यक्ति तक योजना पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सहयोगी वातावरण तैयार करने पर भी जोर दिया। बैठक में आगामी शिविरों की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
बैंक एलडीएम विकास जैन ने बताया कि जनधन योजना के तहत एक मूल बचत बैंक खाता खोला जाता है, विशेषकर उन लोगों के लिए जिनका पहले से कोई खाता नहीं है। जिसमें खाताधारक को न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए 436 वार्षिक प्रीमियम में किसी भी कारण से मृत्य होने पर ₹2 लाख का जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाता है। यह एक वर्षीय नवीकरणीय बीमा योजना है। इस प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिए ₹20 वार्षिक प्रीमियम में दुर्घटना बीमा उपलब्ध है, जिसमें मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर ₹2 लाख, आंशिक विकलांगता पर ₹1 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। यह एक वर्षीय नवीकरणीय बीमा योजना है। उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना (18 से 40 वर्ष की आयु के बीच प्रवेश) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 से ₹5000 तक की मासिक पेंशन दी जाती है तथा खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से मासिक योगदान लिया जाता है। इसके लिए आमजन सभी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी निकटतम बैंक शाखाओं से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन से अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा अपने निकटतम ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा बैंक शाखा में जाकर बैंकिंग एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाकर अपने एवं अपने परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील भी की।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, नाबार्ड डीडीएम मोहित कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।