*कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसुनवाई*
*जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में की 38 प्रकरणों की सुनवाई*
नागौर, 18 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार आमजन के अभाव अभियोगों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं पारदर्शी व संवेदनशील वातावरण में परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआइटी केंद्र में आयोजित हुई।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने, मनरेगा कार्यों की जांच कराने, पेयजल की सप्लाई सुचारू कराने, सीमाज्ञान कराने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, विद्युत लाइन शिफ्ट कराने, नामांतरण करने, राजस्व कार्यों सहित आमजन की समस्याओं से जुड़े विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 38 परिवादों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में आए सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को आमजन के प्रति जवाबदेही के साथ समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, रसद विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे और सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिये जुड़े रहे। इस दौरान जनसुनवाई की राज्य स्तर पर भी मॉनिटरिंग की गई। जनसुनवाई में प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर को आमजन की परिवेदनाओं का समय पर व प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।