जन्मदिन पर शाला में पौधरोपण के साथ वाटर डिस्पेंसर किया भेंट
नागौर जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बाराणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वॉटर डिस्पेंसर कम फ्रीज भेंट किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने बताया कि शाला में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापिका अनिता सिंवर द्वारा व्याख्याता पद पर पदोन्नत होने के उपरांत यह भेंट किया गया। इससे बालकों सहित विद्यालय के स्टाफ को पेयजल हेतु गर्म व ठंडा पानी प्राप्त हो सकेगा।
इसके साथ ही शिक्षिका ने पौधरोपण कर अपने पुत्र ध्रुव का जन्मदिन भी मनाया। 2017 से प्रतिवर्ष लगातार पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया जाकर शाला में पौधों की संख्या में अभिवृद्धि की जाती रही है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा वर्मा द्वारा व्याख्याता अनिता सिंवर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ अंकिता शर्मा, रंजना चौधरी, कमला गुर्जर, प्रतिभा चौधरी, यूसुफ पठान, अर्जुन राम डूकिया, मानमल सारस्वत, कमल राम जांगू, महेंद्र मुंडेल, मनसुखा राम बिश्नोई, भागीरथ स्वामी, चुनाराम धुंधवाल व कोजाराम ताड़ा उपस्थित रहे।