भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने की पीडब्लूडी से करी मांग
त्भारी बारिश से नागौर शहर मे टूटी हुई सड़को को जो कि पी डब्लू डी के अंतर्गत आती है उसको दुरस्त करने के लिए आज पीडब्लूडी विभाग के ऐक्स ई एन साहब नागौर शहर के जनप्रतिनिधि जाकर मिले
नागौर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि कपिल तोलावत ने बताया कि पिछले दिनों नागौर मे हुई अत्यधिक तीज बारिश से शहर की मुख्य सड़को पर गड्डे हों गयी है सड़के टूट चुके है जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है आगे त्यौहार भी आ रहे है उस वजह से जो सड़के पी डब्ल्यू डी के अंतर्गत आती है उन सड़को को दुरस्त किया जाए
एक्स ई एन साहब ने बोला जल्द ही इन सड़को को दुरस्त कर दिया जाएगा जिससे आम जनता को राहत मिल सके इस मौक़े पर पार्षद यतिराज धनावत भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री दीपक सोनी पार्षद प्रतिनिधि अविनाश बिंचावत भास्कर खजाँची सहित व्यक्ति मौजूद थे
