नव स्थापित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मेडता सिटी में सीधे प्रवेश का अंतिम चरण प्रारंभ
जिला मुख्यालय के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, नागौर मे संचालित नवीन स्थापित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मेड़ता सिटी में सीधे प्रवेश के अंतिम चरण में प्रवेश हेतु ऑनलाईन फॉर्म दिनांक 10 सितम्बर से 14 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक www.dap2025.in पर भरे जा सकते है। प्रवेश प्रभारी श्री इमरोज खांन ने बताया कि अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद आवेदन का प्रिंट, दस्तावेजों की फॉटोकॉपी एवं रूपये 354 नगद, दिनांक 15.09.2025 को प्रातः 11 बजे तक संस्थान में जमा करवा सकते है। इसके पश्चात् दिनांक 15.09.2025 को ही सीधे प्रवेश में मेरिट अनुसार सीट आवंटन किया जाएगा।
प्राचार्य कमल गुर्जर ने बताया कि संस्थान वार खाली सीटों का विवरण एवं संस्थान की फीस एवं अन्य जानकारी www.dap2025.in एवं https://dte.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। दिनांक 15.09.2025 को निर्धारित शुल्क एवं वांछित मूल दस्तावेज के अभाव में सीट आवंटन किया जाना संभव नहीं हो सकेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी इमरोज खांन मोबाईल नं. 8894946728 से कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।