पद्मश्री गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज से डॉ ज्योति मिर्धा ने आशीर्वाद लिया
नागौर की पावन धरा पर चल रहे नित्य मंगल चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान आज पद्मश्री गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज से मिलकर संयम, साधना और अहिंसा की जीवंत परंपरा से जुड़कर डॉ ज्योति मिर्धा
प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व सांसद नागौर ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान आदरणीय महाराज से सेवा, करुणा, समाज कल्याण और आध्यात्मिक विकास पर चर्चा करने का अनुपम अवसर भी मिला।
इस मौके पर यहां की धन्य धरा पर आयोजित किए गए इस दिव्य चातुर्मास आयोजन के लिए श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ नागौर एवं नित्य चातुर्मास समिति सहित समस्त आयोजक मंडल एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर राजेश चौरड़िया, खींवसर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिड़ियासर, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन, मूंडवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्की सदावत, ओमप्रकाश इनाणिया, पुखराज काला, राकेश सेन सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण भी साथ रहे।