नेहा सांखलेचा बनी निर्विरोध अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल अहिछत्रपुर वीरा केंद्र की
21 सितंबर 25 नागौर, महावीर इंटरनेशनल अहिछत्रपुर वीरा केंद्र के चुनाव आज रोग निदान केंद्र पर निर्विरोध हुए।
अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 ओर पर्यवेक्षक अनिल कुमार बांठिया ने बताया कि
वीरा केंद्र के अध्यक्ष पद पर एक नाम नेहा संखलेचा पर आम सहमति बनी।
2025 से 2027 तक के
चुनाव में वीरा नेहा संखलेचा अध्यक्ष, वीरा सुमन सुराणा सचिव,वीरा सोमा डागा कोषाध्यक्ष,
वीरा संगीता डागा संरक्षक, वीरा सुधा अग्रवाल उपाध्यक्ष,,वीरा कुसुम बरड़िया सह सचिव चुनी गई।
इस अवसर पर सदस्य रेखा लोढ़ा,अभिलाषा बांठिया,जतन डोसी,नीतू बोथरा,,राजकुमारी बांठिया,,प्रिया चौधरी, ऋतु चोरड़िया,विजया ललवानी थी।
अपने सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुवे नेहा संखलेचा ने कहा कि अहिछत्रपुर वीरा केंद्र और अधिक सक्रियता से कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही मनोनयन की कार्यवाही कर चिकित्सा,शिक्षा,बालिका शिक्षा,जरूरतमंदों,खेल,सामाजिक सरोकार ,पर्यावरण, क्षेत्र में पूर्ववत कार्य करेगी।
सचिव सुमन सुराणा ने बताया कि जल्दी ही नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
हमारा वीरा केंद्र महावीर इंटरनेशनल नागौर के सानिध्य में भी कार्य करेगा।
अनिल बांठिया ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सदस्यता संख्या बढ़ाये सभी सदस्यों को अलग अलग प्रभार देकर दायित्व दे इससे टीम भावना के साथ कार्य होगा और किसी एक दो पर कार्यभार नही पड़े।
उन्होंने कहा आप विशेष रूप से जरूरतमंद महिलाओं,बालिका शिक्षा,बालिका स्कूलों,अन्य विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं की आवश्यकतानुसार सहयोग कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।
इस अवसर पर रोगनिदान केंद्र के मैनेजर सुभाष चन्द्र कोठारी,गोविंद, सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।