राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नागौर एवं मेड़ता सिटी (कैंप नागौर) में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम 'नवोन्मेष 2025 - का भव्य आयोजन
नागौर, 13 अक्टूबर 2025:
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नागौर एवं मेड़ता सिटी (कैंप नागौर) में आज नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम 'नवोन्मेष 2025" का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदेश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय जीवन, विभागो, तकनीकी संसाधनों एवं सर्वागीण विकास से जुड़े विभिन्न आयामों से परिचित करवाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किशन राकांवत, प्राचार्य कमल गुर्जर एवं उपस्थित विभाग प्रभारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि किशन राकांवत ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में पंच परिवर्तन - पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य का पालन कर देश समाज की सेवा करने हेतु तत्पर रहने की सीख दी। अध्ययन के साथ खेलों के महत्व को भी बताया। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और मानसिक विकास हेतु भी महत्वपूर्ण है।
संस्थान के प्राचार्य कमल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय जीवन में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान और अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता, तथा महाविद्यालय के बाद सफल कैरियर निर्माण के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने कौशल को वैश्विक स्तर का करने का लक्ष्य तय करने तथा संस्थान द्वारा इस हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रभारी किशोर राम ने विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा आवश्यक कौशल, सॉफ्ट स्किल एवं राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्नत छात्रवृति योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
श्रीमती सुशीला चौधरी ने विद्यार्थियों को उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी एवं पवन जाखड़, विभाग प्रभारी प्रथम वर्ष ने परीक्षा योजना पर विस्तार से बताया।
डाला। इमरोज खान, विभाग प्रभारी सिविल इंजीनियरिंग ने अनुशासन एवं नशामुक्त जीवन के महत्त्व पर प्रकाश के बारे में जानकारी दी l
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभागीय भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्होंने प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और विभिन्न तकनीकी परियोजनाओं का अवलोकन किया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी सुनील तिवारी ने किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता उम्मेद सिंह, महेंद्र सिंह, रमेश भाकर तथा तकनीशियन राधेश्याम उपस्थित रहे।