*विश्वकर्मा पेंशन योजना का शिविर 14 अक्टूबर को*
नागौर : 13 अक्टूबर 2025 : विश्वकर्मा पेंशन योजना का शिविर 14 अक्टूबर को*राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, नागौर की ओर से मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत पात्र श्रमिकों, रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं तथा लोक कलाकारों के पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
यह शिविर मदीना मस्जिद के पास, मूंडवा एवं पंचायत समिति के सामने कोष कार्यालय, मूंडवा में आयोजित होगा।
इस योजना के अंतर्गत 41 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स तथा लोक कलाकारों को पंजीयन का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को देय पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त मिलेगी। पात्र अभ्यर्थियों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
शिविर में पंजीकरण के लिए लाभार्थियों को जनाधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे।
अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर 9511548346 पर संपर्क किया जा सकते हैं।