*हज़रत सूफ़ी हमीदुद्दीन नागौरी के 774 वां उर्स मुबारक के मौके पर सुव्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित*
नागौर : 16 अक्टूबर 2025 : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दरगाह सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागोरी में आयोजित होने वाले वार्षिक उर्स मुबारक के अवसर पर विद्युत, पानी, सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं सुचारू व्यवस्थित करने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जिंगर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
उर्स मुबारक 20 अक्टूबर की शाम को झंडे की रस्म के साथ प्रारंभ होगा तथा 21 से 26 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । बैठक मे उर्स मुबारक के दौरान आने वाले जायरीनों की सुविधा, रास्तों की मरम्मत एवं साफ सफाई, सुचारू विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं एम्बुलेंस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पुलिस बंदोबस्त एवं अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित वक्फ कमेटी हाजी शमशेर खान व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।