आचार्य श्री नित्यानंद जी महाराज व जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा करणी माता मंदिर पुलिस लाइन नागौर में जल मंदिर का किया उद्घाटन
महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केंद्र नागौर द्वारा योग माया मंदिर करणी माता मंदिर पुलिस लाइन नागौर में आज एक भव्य जल मंदिर का उद्घाटन परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंद जी महाराज साहब व मुनि श्री मोक्षानंद महाराज की निश्रा में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा द्वारा इस जल मंदिर का उद्घाटन किया गया इस जल मंदिर के निर्माण के अर्थ सहयोगी सायर देवी हुलास मल कोठारी परिवार नागौर है इस अवसर पर गुरुदेव ने जल के महत्व के बारे में फरमाया उन्होंने कहा आने वाले समय में जल देसी घी से महंगा होगा सचिव वीर प्रीतम जी ने बताया कि इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर अनिल कुमार बांठिया, वीर नरेंद्र कुमार सखलेचा, नरेंद्र कुमार जैन ,वीर गौतम चंद कोठारी वीर प्रकाश चंद्र वीर, राजेश रावल, वीर भगवान राम धारणिया,वीर राजकुमार मच्छी, सनत जी कानूगों संस्था अध्यक्ष वीर विमलचंद नाहटा ,वीर महेंद्र जी भाटी, वीर सुरेश चौधरी ,पंकज नाहटा, वीर कमल अग्रवाल, वीर रामसा सारडा विमलेश समदड़िया, भामाशाह सुरेश राठी ,भामाशाह सुशील ललवानी जानाराम फ़िरोदा ,वकील साहब महावीर जी ,जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से रामकिशोर जी अन्य स्टाफ मौजूद था व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।