Type Here to Get Search Results !

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान

 शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान

shudh

marwar

pateesh

नागौर 15 अक्टूबर #  आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉक्टर जुगल किशोर सैनी  के निर्देशन में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत  कार्यालय में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल द्वारा नागौर जिले में मैसर्स पवन रिपेकर, बड़ली रोड़,  नागौर पर निरक्षण के दौरान Fssai Act में घी (मारवाड़ ब्रांड) का नमूना लिया और लगभग 60 लीटर घी (मारवाड़ ब्रांड) का सीज किया व मैसर्स श्री कृष्णा मावा भण्डार पीएचडी सर्किल, नागौर पर निरक्षण के दौरान 2000 किलोग्राम पतीसा (गोपाल  ब्रांड) सीज किया गया पतीसा (गोपाल  ब्रांड) पर निर्माण इकाई बीकानेर अंकित है निर्माण दिनांक, उपयोग दिनांक व लोट नंबर इत्यादि अंकित नहीं मिले थे साथ ही Fssai Act में पतीसा (गोपाल  ब्रांड) का नमूना लिया गया

toyto

ststion

hero

aanaf

shyam

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad