Type Here to Get Search Results !

नागौरी हैंड टूल्स कलoस्टर में निर्मित उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो के आदेश से मुक्त रखना जरूरी -हनुमान बेनीवाल

 नागौरी हैंड टूल्स कलस्टर में निर्मित उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो के आदेश से मुक्त रखना जरूरी -हनुमान बेनीवाल
hast

नागौर 12/10/25# नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को नागौर आवास पर नियमित जन -सुनवाई की,सांसद की जन सुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग आए |
*नागौरी हैंड टूल्स को रखा जाए भारतीय मानक ब्यूरो के आदेश से मुक्त*
नागौर शहर में हैंड टूल्स निर्माण का निर्माण करने वाले लोगो ने एमएसएमई मंत्रालय के प्रतिनिधि के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से रविवार को उनके नागौर स्थित  आवास पर मुलाकात की 

shyam

नागौर हैंड टूल्स कलस्टर में निर्मित जेनरिक उत्पाद कॉम्बिनेशन साइड कटिंग प्लायर को भारतीय मानक ब्यूरो के आदेश से मुक्त करवाने की मांग की,प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि नागौर शहर के ख्याति प्राप्त हैंड टूल्स कलस्टर घरेलू व कुटीर उद्योग के रूप में जाना जाता है और अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इस फरमान से इस उद्योग पर संकट आ जाएगा,सांसद ने कहा वो जल्द ही केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करूंगा |

toyto

गौरतलब है कि वर्ष 1911 में भारत वर्ष में प्रथम बार हैंड टूल्स व कॉम्बिनेशन साइड कटिंग प्लायर नामक औजार नागौर में ही बनने प्रारम्भ हुए और सरकारी सहायता के अभाव के बावजूद यहां के कारीगरों ने चीन के औजारों से प्रतिस्पर्धा करके नागौर की हैंड टक्स में अलग पहचान दिलवाई ,बेनीवाल ने कहा कि वो प्रयास करेंगे कि संसद की उद्योग संबंधी स्थाई समिति का आगामी दौरा नागौर व डीडवाना - कुचामन जिले का करवाएंगे ताकि यहां के उद्यमों को एमएसएमई की मदद मिले 
honda

hero

art







Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad