मोहित टाक सिल्वर मेडल और सुनील नागौरा ब्रोंज मेडल विजेता
--------------------------
जिला पावरलिफ्टिंग संगम के सचिव कमलेश गिरी ने बताया कि जोधपुर में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2025 में नागौर के खिलाड़ियों ने फिर रचा इतिहास।
एम टी फिटनेस जिम के मोहित टाक ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए 147•5 किलोग्राम भार उठाकर नागौर के लिए सिल्वर मेडल जीता। 2•5 किलोग्राम वजन कम उठाने की वजह से मोहित टाक राजस्थान के स्ट्रांग मैन का खिताब जीतने से वंचित रह गए।
वहीं 59 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील नागौरा ने 77•5 किलोग्राम वजन उठा कर ब्रोंज मेडल जीता।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संगम के अध्यक्ष भंवर बिश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी,सचिव कमलेश गिरी, उपाध्यक्ष पन्नालाल कच्छावाह, कोषाध्यक्ष राजेश सोनी ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।