*राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएचईडी कार्यालय में दिलाई एकता की शपथ*
नागौर : 31 अक्टूबर 2025:: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नागौर के परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के अधीक्षण अभियंता श्रवण सिंह खीड़िया ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता, अखंडता और राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई।
खीड़िया ने कहा कि ऐसे अवसर हमें हमारे राष्ट्र पुरुषों के आदर्शों और त्याग से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करते हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता रमेश चौधरी, अजय कुमार मीणा, सहायक अभियंता खिया राम चौधरी, आईईसी सलाहकार मोहम्मद शरीफ छिपा सहित समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।






