*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
नागौर राजस्थान मानक समयानुसार
*🎈दिनांक -23अक्टूबर2025 *
*🎈 दिन - गुरुवार*
*🎈 विक्रम संवत् - 2082*
*🎈 अयन - दक्षिणायण*
*🎈 ऋतु - शरद*
*🎈 मास - कार्तिक*
*🎈 पक्ष - शुक्ल पक्ष*
*🎈तिथि- द्वितीया 10:46:10pm तक तत्पश्चात् तृतीया *
*🎈 नक्षत्र - विशाखा 04:50:11am तत्पश्चात् अनुराधा*
*🎈 योग - आयुष्मान 04:58:43* am तक तत्पश्चात् सौभाग्य*
*🎈करण - बालव 09:30:28*
am तक तत्पश्चात् तैतुल*
*🎈 राहुकाल -हर जगह का अलग है- सुबह 01:44 दोपहर 03:08pm तक
*🎈चन्द्र राशि - तुलाtill 22:05:00*
*🎈चन्द्र राशि- वृश्चिक from 22:05:00*
*🎈सूर्य राशि- तुला *
*🎈सूर्योदय - 06:40:38:am*
*🎈सूर्यास्त -17:57:43pm*
*
*🎈दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*
*🎈ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 04:58 से प्रातः 05:49 तक *
*🎈अभिजित मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:42 पी एम*
*🎈 निशिता मुहूर्त - 11:54 पी एम से 12:45 ए एम, अक्टूबर 24तक*
*🎈अमृत काल- 06:57 पी एम से 08:35 पी एम*
*🎈सर्वार्थ सिद्धि योग 04:51 ए एम, अक्टूबर 24 से 06:40 ए एम, अक्टूबर 24 *
*🎈 व्रत एवं पर्व- तृतीया
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*🛟चोघडिया, दिन🛟*
नागौर, राजस्थान, (भारत)
मानक सूर्योदय के अनुसार।
*🎈 शुभ - उत्तम-06:39 ए एम से 08:04 ए एम*
*🎈रोग - अमंगल-08:04 ए एम से 09:29 ए एम*
*🎈उद्वेग - अशुभ-09:29 ए एम से 10:54 ए एम*
*🎈चर - सामान्य-10:54 ए एम से 12:19 पी एम*
*🎈लाभ - उन्नति-12:19 पी एम से 01:44 पी एम*
*🎈अमृत - सर्वोत्तम-01:44 पी एम से 03:09 पी एम*
*🎈काल - हानि-03:09 पी एम से 04:34 पी एम काल वेला*
*🎈शुभ - उत्तम-04:34 पी एम से 05:59 पी एम वार वेला*
*🛟चोघडिया, रात्🛟*
*🎈अमृत - सर्वोत्तम-05:59 पी एम से 07:34 पी एम*
*🎈चर - सामान्य-07:34 पी एम से 09:09 पी ए*
*🎈रोग - अमंगल-09:09 पी एम से 10:44 पी एम*
*🎈काल - हानि-10:44 पी एम से 12:19 ए एम, अक्टूबर 24*
*🎈लाभ - उन्नति-12:19 ए एम से 01:55 ए एम, अक्टूबर 24 काल रात्रि*
*🎈उद्वेग - अशुभ-01:55 ए एम से 03:30 ए एम, अक्टूबर 24*
*🎈 शुभ - उत्तम-03:30 ए एम से 05:05 ए एम, अक्टूबर 24*
*🎈अमृत - सर्वोत्तम-05:05 ए एम से 06:40 ए एम, अक्टूबर 24*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🚩*श्रीगणेशाय नमोनित्यं*🚩
🚩*☀जय मां सच्चियाय* 🚩
🍁 *🎈 🦚🦚🔥💚🕉️🥀
💐🌻शीघ्र विवाह के उपाय 🌻
विवाह में विलम्ब हो रहा हो तो करें कुछ अचूक एवं चमत्कारिक उपाय-- 💐🌻
• हर दिन नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान कीजिए, इससे जल्द विवाह की सम्भावना बनती है.
• अपने शरीर में हमेशा कोई-न-कोई पीला कपड़ा पहनें या रखें. आप अपने पास पीला रंग का रुमाल भी रख सकते हैं.
• हर बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करें, सिंदूर, रोरी चढ़ाएं… दीपक और अगरबत्ती दिखाएँ. दूब घास, और पीले रंग के लड्डू जरुर चढ़ाएं. उस दिन नमक न खाएं. ध्यान रखें यह पूजा शुक्ल पक्ष से शुरू करें.
• एक गमले में पीपल का छोटा सा पौधा लगाएँ. पीपल के पौधे को हर दिन पानी दें और अगरबत्ती दिखाएँ. यह काम भी शुक्ल पक्ष में शुरू करें
• हर गुरुवार को गाय को रोटी खिलाएँ, उसके साथ थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल भी ले लें.
• बुजुर्ग लोगों का अपमान कभी न करें.
• जिन लड़कों की शादी में परेशानी आ रही हो, वे “क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा” मन्त्र का हर दिन 108 बार जाप करें. और साथ हीं
“पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।। इस मन्त्र का भी 108 बार हर दिन जाप करें.
• ऐसे कमरे में रहें, जिसमें दिन भर प्राकृतिक रौशनी आती हो. कमरे का रंग उदास न हो.
• शादी की बात करने जब कोई व्यक्ति आए, तो उसे इस तरह बैठाएं. जिससे आए हुए लोगों को दरवाजा न दिखे.
• जब कन्या किसी दूसरे लड़की की शादी में जाए, तो कन्या के हाथ में दुल्हन के हाथों से थोड़ी सी मेहँदी लगवा ले.
• जिस लड़के या लड़की की शादी न हो रही हो, उसके पलंग के नीचे कोई भी सामान या कबाड़ नहीं रखना चाहिए.
• तुलसी के पौधे और केले के पौधे के पास हर दिन शाम में घी का दीपक जलाएँ. हर दिन श्रीसूक्त और पुरुषसूक्त का पाठ करें.
• हर दिन ‘दुर्गासप्तशती’ से ‘अर्गलास्तोत्रम्’ का पाठ करें.
• जो भी उपाय करें पूरे विश्वास के साथ करें, क्योंकि विश्वास के बिना हर उपाय असफल होगा. खुद पर विश्वास रखें और भगवान पर भी भरोसा करें.
. केले के पौधे में हर दिन पानी दें, गुरुवार को केले के पौधे के पास दीपक भी जलाएँ.
• अगर आप मांगलिक हैं, और इस कारण से आपके विवाह में दिक्कत आ रही है, तो आपको हर मंगलवार को चण्डिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. और शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए.
• विवाह के समय जब लड़की और लड़का आपस में बात करें, तो दोनों को दक्षिण के तरफ मुंह करके नहीं बैठना चाहिए.
• यदि लड़की की शादी में रूकावट आ रही हो तो, 5 नारियल लीजिये.. भगवान शिव के फोटो के आगे रखकर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें. फिर वो सारे नारियल शिवजी के मंदिर में चढ़ा दें.
• हर दिन सूर्य को जल चढ़ायें, जल चढ़ाते समय ऊं सूर्याय नमः का जप करें.
• चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पॉकेट में रखें.
• विवाह की बात करने जाते समय घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर निकलें.
• हर दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाएं.
• ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम: इस मन्त्र का 5 माला हर गुरुवार को जाप करें.
• अगर आप मांगलिक हैं, तो हर मंगलवार को हनुमान मन्दिर में घी का दीपक जलाएँ. और हनुमान जी पर सिंदूर चढ़ाएं।
🌠🌠#विशेष - उपर्युक्त उपाय किसी ज्योतिष विशेषज्ञ के निर्देशन में ही करें ।
💥 ।। शुभम् भवतु।।💥
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌹
‼️🙏⛳ गौ पूजन⛳🙏‼️
🍁 *
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
🔱🇪🇬जय श्री महाकाल सरकार 🔱🇪🇬 मोर मुकुट बंशीवाले सेठ की जय हो 🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♥️ रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)*
*।।आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो।।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱ॐ 🇪🇬🔱