देशी गाय का दूध पीने से स्मृति तेज होती है - स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज
कामधेनु विद्यालय में गौ आराधना महोत्सव का तीसरा दिन कामधेनु स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय गौ आराधना महोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत प्रातः 05:15 बजे योग शिविर के साथ हुई तत्पश्चात गौ पुष्टि महायज्ञ हुआ ।
कामधेनु एज्युकेशन ग्रुप के दौलतराम सारण ने बताया कि सांय 04 बजे से संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें आर.ए.एस. जी आर गोदारा , जिला डाक अधीक्षक साजनराम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । संगोष्ठी में साजनराम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच परिवर्तनों की व्याख्या करते हुए बताया कि आजादी के अमृतकाल में परिवार प्रबंधन , नागरिक कर्तव्य , पर्यावरण संरक्षण , सामाजिक समरसता व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में युवाओं की महती भूमिका होगी ।
कथावाचक स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने विद्यार्थी जीवन में गौ माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि देशी गाय का दूध पीने से स्मृति तेज होती है और पंचगव्य से अनेकों असाध्य बीमारियों का इलाज संभव है । कथा में महन्त स्वामी भागीरथराम शास्त्री , महन्त स्वामी जानकीदासजी महाराज , स्वामी लक्ष्मीनारायणदास महाराज , स्वामी गोविन्दराम शास्त्री , साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती , साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती , विद्यार्थी , शिक्षक , अभिभावकगण सहित हजारों गौभक्तों ने कथा का लुत्फ उठाया ।
स्वामी गोविन्दराम शास्त्री ने सङक सुरक्षा अभियान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।






