*अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए औद्योगिक शिविर 4 नवंबर को*
नागौर : 03 नवम्बर 2025 : अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की औद्योगिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, नागौर द्वारा 4 नवम्बर, मंगलवार को पंचायत समिति, मेडता सिटी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 12 बजे से प्रारंभ होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, नागौर के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को उद्यम स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता एवं प्रोत्साहन दिया जाता है । शिविर में इच्छुक व्यक्ति अपने उद्यम प्रस्ताव के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पात्र आवेदनों को शिविर के दौरान ही संबंधित बैंक को भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
योजना के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 करोड़ रुपये, सेवा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपये तथा व्यापार क्षेत्र के लिए 1 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा। ऋण पर 25 लाख रुपये तक 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक 7 प्रतिशत तथा 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान का प्रावधान है। इसके साथ ही परियोजना लागत का 25 प्रतिशत या अधिकतम 25 लाख रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान भी देय होगा।
इच्छुक आवेदक अपने साथ आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, नागौर से प्राप्त किए जा सकते हैं।
