Type Here to Get Search Results !

तीन माह का न्याय आपके द्वार अभियान, आमजन समस्याओं का निस्तारण करवाएं

 *तीन माह का न्याय आपके द्वार अभियान एवं जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम* 

*आमजन समस्याओं का निस्तारण करवाएं-खुड़खुड़िया*

school

नागौर, 20 दिसम्बर, 2025//राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के तत्वावधान में चलाए जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार को नागौर मुख्यालय स्थित ग्रामोत्थान विद्यापीठ छात्रा बीएड कॉलेज में विधिक जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश, मेड़ता अरूण कुमार बेरीवाल, स्थायी लोक अदालत (पीएलए) मेड़ता के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सचिव स्वाति शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए स्थायी लोक अदालत, मेड़ता के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान का उद्देश्य आमजन को जन उपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया से अवगत कराना है। आमजन को चाहिए कि वे अपनी जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर, उन्हें रालसा के नंबर 9119365734 पर  व्हाट्सएप कर दें। उनकी ओर से भेजी समस्याओं को रजिस्टर्ड करके उनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। *स्थायी लोक अदालत की भूमिका* खुड़खुड़िया ने बताया कि अभियान में स्थायी लोक अदालत की भूमिका महत्वपूर्ण है। आमजन की ओर से रालसा के वाट्सएप नंबर पर भेजी जाने वाली समस्याओं का निस्तारण स्थायी लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। स्थायी लोक अदालत वो न्यायिक मंच हैं जिसके माध्यम से आमजन की जन उपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। *ग्यारह तरह की जन उपयोगी सेवाएं* खुड़खुड़िया ने ग्यारह तरह की जनोपयोगी सेवाओं का जिक्र करते हुए बताया कि जन उपयोगी सेवाओं में वायु, सडक या जल द्वारा यात्रियों या माल के परिवहन की सेवाएं, डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवाएं, किसी भी स्थापना द्वारा जनता को शक्ति, रोशनी या पानी की आपूर्ति, लोक स्वच्छता या स्वास्थ्य रक्षा प्रणाली, अस्पताल या डिस्पेंसरी, 
बीमा, बैंककारी और वित्तीय संस्था, आवासीय, लिक्वीफाइड पेट्रोलियम गैस, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्था तथा आवास और भू सम्पदा समेत यह ग्यारह तरह की सेवाएं शामिल है। *अधिकारों के प्रति जागरूक रहें* बीएड कॉलेज के प्राचार्य दल्ला राम चौधरी ने कहा कि आमजन को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए समस्याओं के समाधान में आगे आना चाहिए। उन्होंने रालसा के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अभियान के माध्यम से आमजन को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना अच्छी पहल है। इस दौरान संकाय सदस्य राजेन्द्र प्रसाद आचार्य, राकेश परिहार , श्रीमती अर्चना, राजेश चौहान व धर्माराम ने रालसा के अभियान के बारे में जानकारी ली। *सवाल-समाधान* शिविर के दौरान बीएड कॉलेज की छात्राओं आरती, कविता एवं उर्मिला आदि ने न्याय आपके द्वार अभियान, जन उपयोगी सेवाओं एवं उससे सम्बन्धित समस्याओं तथा समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया आदि के बारे में सवाल किए। सदस्य खुड़खुड़िया ने शिविर के दौरान ही उन्हें इसके लिए पर्याप्त अवसर देते हुए उनके सवालों एवं शंकाओं का समाधान किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता की ओर से तैयार करवाए गए पंपलेट एवं आवेदन प्रारूप का वितरण किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad