*🗓*आज का पञ्चाङ्ग*🗓*
*🎈दिनांक - 20 दिसंबर2025*
*🎈 दिन- शनिवार *
*🎈 विक्रम संवत् - 2082*
*🎈 अयन - दक्षिणायण*
*🎈 ऋतु - शरद*
*🎈 मास - माघ मास*
*🎈 पक्ष - कृष्णा पक्ष*
*🎈तिथि- प्रथमा अहोरात्र*pm तत्पश्चात् द्वितीया*
*🎈 नक्षत्र - मूल 25:20:37* pm तत्पश्चात् पूर्वाषाढा*
*🎈 योग - गण्ड 16:16:08 pm तक तत्पश्चात् वृद्वि*
*🎈करण - *किन्स्तुघ्न 20:13:17 pm तत्पश्चात् बव*
*🎈 राहुकाल -हर जगह का अलग है- 09:57pm to 11:15 pm तक (नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈चन्द्र राशि* धनु*
*🎈सूर्य राशि- धनु *
*🎈सूर्योदय - :07:21:17am*
*🎈सूर्यास्त - 17:44:14pm*
*(सूर्योदय एवं सूर्यास्त ,नागौर राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*🎈ब्रह्ममुहूर्त - 05:31 ए एम से 06:26 ए एम तक*(नागौर
राजस्थान मानक समयानुसार)*
*🎈अभिजित मुहूर्त- 12:12 पी एम से 12: 54 am*
*🎈 निशिता मुहूर्त - 12:06 ए एम, दिसम्बर 21 से 01:00:00
0 ए एम, दिसम्बर 21, दिसम्बर*
*🎈 अमृत काल -06:17 पी एम से 08:03 पी एम*
*🎈 व्रत एवं पर्व- प्रतिप्रदा व्रत*
*🎈विशेष - मार्ग शीर्ष मास महात्म्य *
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
*🛟चोघडिया, दिन🛟*
नागौर, राजस्थान, (भारत)
मानक सूर्योदय के अनुसार।
*🛟*
*🛟चोघडिया, रात्🛟*
*🛟 *
🚩*श्रीगणेशाय नमोनित्यं*🚩
🚩*☀जय मां सच्चियाय* 🚩
🌷 ..# 💐🍁🍁✍️ | #🌕 👉
❤️💐 🌼🪔🌷❤️💐 🌼🪔
👉 🍁 👉♦️ ⭐
💐 * #.★★★🌼🕉️ 16
धनप्राप्ति_सिद्धियों आर्थिक_समृद्धि_के_सामान्य_उपाय
के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 🕉️🌼 I
?....... ⭐👇🏼.......❗️
√#धनप्राप्ति_आर्थिक_समृद्धि_के_सामान्य_उपाय
आज के युग में सबसे महत्वपूर्ण कार्य धन प्राप्ति है। कई लोग ऐसे हैं कि अज्ञात
कारणों से उनके धन प्राप्ति में कोई न कोई रोड़ा अटकता ही रहता है। मैं उपायों का
आरम्भ धन प्राप्ति के उपायों से ही कर रहा हूँ। धन प्राप्ति के उपाय के साथ कुछ
सामान्य नियम भी बता रहा हूँ। जिस स्थान पर इन नियमों का पालन होता है, उस
स्थान पर माँ लक्ष्मी अपना स्थाई वास बनाती है।
सर्वप्रथम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहा हूँ जो सम्पन्नता तथा सुख-शान्ति के
लिये नियमित रूप से किये जा सकते हैं। कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिनके बारे में आप कुछ
जानते अवश्य होंगे परन्तु यह नहीं जानते होंगे कि इनसे क्या लाभ प्राप्त हो सकता है-
* जिस घर में नियमित रूप से अथवा प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त अथवा श्री
लक्ष्मी सूक्त का पाठ होता है, वहां माँ लक्ष्मी का स्थाई वास होता है। 1
* प्रत्येक सप्ताह घर में फर्श पर पौंछा लगाते समय थोड़ा समुद्री नमक अवश्य
मिला लिया करें। ऐसा करने से घर में होने वाले झगड़े कम होते हैं। इसके अतिरिक्त
यह भी लाभ मिलता है आपको नहीं मालूम कि आपके घर में आने वाला अतिथि कहाँ
से आ रहा है तथा उसके मन में आपके प्रति क्या विचार हैं, नमक मिले पानी से पौंछा
लगाने से सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।
* प्रातः उठकर सर्वप्रथम गृहलक्ष्मी यदि मुख्यद्वार पर एक गिलास अथवा लोटा
जल डाले तो माँ लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रशस्त होता है।
* यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-शान्ति बनी रहे तथा आप आर्थिक
रूप से समर्थ रहें तो प्रत्येक अमावस्या को पूरे घर की पूर्ण सफाई करवायें। जितना भी
फालतू सामान इकट्ठा हुआ हो उसे कबाड़ी को बेच दें अथवा बाहर फेंक दें। सफाई के
बाद पाँच अगरबत्ती घर के मन्दिर में लगायें।
* यदि आप प्रत्येक पूर्णिमा हवन कर सकें तो बहुत ही शुभ है। इसके लिये यदि
आपको कोई मंत्र नहीं आता है तो सिर्फ इतना करें कि किसी कण्डे अथवा उपले पर
अग्नि प्रज्वलित कर ॐ के उच्चारण से 108 आहुति दें। यह आपकी पूर्ण धार्मिक भावना
को दर्शाता है।
* माह में दो बार किसी भी दिन उपले पर थोड़ा से लौबान रख कर उसके धुये
को पूरे घर में घुमायें।
* यदि आपके पूजा काल में कोई मेहमान आता है तो यह बहुत शुभ है। इस समय उस मेहमान को जलपान अवश्य करायें। यदि सांध्यकाल की पूजा में कोई
सुहागिन स्त्री आती है तो आपका बहुत ही सौभाग्य है। आप यह समझे कि आपके घर
माँ लक्ष्मी का प्रवेश हो चुका है।
* आप जब भी घर वापिस आयें तो कभी खाली हाथ न आयें। यदि आप बाजार
कुछ लाने की स्थिति में नहीं हैं तो रास्ते से एक कागज का टुकड़ा ही उठा लायें।
से
* आपकी साधना अर्थात् पूजाकाल में कोई बच्चा रोता है तो यह आपके लिये
शुभ नहीं है। इसके लिये आप किसी ज्ञानी व्यक्ति से सम्पर्क कर पता लगायें कि क्या
वजह है। इसका सामान्य कारण यह हो सकता है कि आपके घर में कोई नकारात्मक
शक्ति अवश्य है।
शेष भाग (२)...... कल......
💥“ज्ञान ही सच्ची संपत्ति है।
बाकी सब क्षणभंगुर है।”💥
🌼 ।। जय श्री कृष्ण ।।🌼
💥।। शुभम् भवतु।।💥
♨️ ⚜️ 🕉🌞 🌞🕉 ⚜🚩
🔱🇪🇬जय श्री महाकाल सरकार 🔱🇪🇬 मोर मुकुट बंशीवाले सेठ की जय हो 🪷*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
*♥️~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♥️ रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी", नागौर (राज,)*
*।।आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो।।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱ॐ 🇪🇬🔱




