सॉफ्ट बॉल की 38 वी
राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर का समापन
नागौर, जज्जर हरियाणा में 9 से 12 जनवरी तक आयोजित 38 वी राष्ट्रीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता बालक,बालिका वर्ग में भाग लेने वाली राजस्थान टीम का प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ,प्रवीण सोलंकी, अध्यक्ष सुरेश सोनी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय,माध्यमिक
विशिष्ट अतिथि कांकरिया स्कूल प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा,आनंद अग्रवाल,अभिषेक पंवार जिला खेल अधिकारी भरतपुर ओर मुख्य प्रशिक्षक,राज स्टेट सॉफ्टबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सियाराम थे।
भामाशाहो द्वारा अलग अलग क्षेत्र में सहयोग के लिए जिला सॉफ्टबॉल सँगम के अध्यक्ष अशोक समदड़िया ओर सॉफ्ट बाल सँगम नागौर द्वारा धन्यवाद दिया गया।
सयुंक्त सचिव शिव कुमार रांकावत,विजेश कुमार बंजारा ने कहा कि
भरतपुर के अभिषेक पंवार,,राममूर्ति छापरवाल,शिवकुमार रांकावत,भागचंद,सुनील माल सथेरन,,नवरतन गहलोत , सियाराम करोली,उदयसिंह खींवसर,अनीस बासनी के द्वारा अलग अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया ।
राजस्थान की सब जूनियर बालक ओर बालिका टीम इंटरसिटी
लीलन एक्सप्रेस से जाएगी। भामाशाहो द्वारा
खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था प्रवीण सोलंकी होटल राज इन,ट्रेक शूट विमल किशोर अग्रवाल रंगवाला एरवीन पाइप्स,टीशर्ट श्रीराम सैनी द्वारा दिये गए।

