ओलंपिक खेलों का आगाज
आज प्रातः 9:00 जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ राजकीय स्टेडियम नागौर के प्रांगण में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में नागौर के 15 ब्लॉक की करीब 150 टीमों के करीब 1680 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। महिला वर्ग में कबड्डी, खो खो, टेनिस बॉल क्रिकेट ,हॉकी एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी वहीं पुरुष वर्ग में कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। नागौर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भंवर बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों के लिए भोजन, सुरक्षा ,प्राथमिक चिकित्सा, जलपान व्यवस्था आदि की सुविधा भामाशाहो एवं प्रशासन के सहयोग से रहेगी। इन प्रतियोगिताओ में विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्तर पर जाएंगे। प्रतियोगिताओं के दौरान दर्शकों का भारी उत्साह देखने को मिला। इन प्रतियोगिताओं के दौरान सुबह से शाम तक वरिष्ठ नागरिक गण, खेल प्रेमी, पूर्व खिलाड़ी एवं दर्शकों का हुजूम खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते दिखाई दिया। नागौर नगरवासी खेलो का भरपूर आनंद लेते हुए दिखाई दिए।
ओलंपिक खेलों का आगाज