*नागौर जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था की आम सभा व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 नवंबर को*
नागौर जिला श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था की आम सभा का आयोजन दिनाक 20 नवंबर 2022 को हरि सिंह पैलेस,राजकीय कॉलेज के पास,डेगाना गांव रोड,डेगाना में किया जाएगा।संस्था के प्रचार मंत्री प्रमोद मांडन ने बताया कि इस आम सभा में नागौर जिला की कार्यकारिणी के संरक्षक,पदाधिकारी,समस्त तहसील अध्यक्ष,महिला मंडल अध्यक्ष,समस्त शहर अध्यक्ष के साथ संस्था के सभी सदस्य उपस्थित होंगे।यह आम सभा दो चरणों में आयोजित की जायेगी।प्रथम चरण में जिला सतरीय स्वर्णकार समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।दूसरे चरण में संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी, आय व्यय का हिसाब,नवीन कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में चर्चा करके दिनाक़,स्थान,चुनाव अधिकारी नियुक्ति करना।जो व्यक्ति संस्था के सदस्य नही हे और बनना चाहते हे वह इस आम सभा में उपस्थित होकर सदस्यता फॉर्म भरकर उसी समय जमा करा सकते हे और सदस्यता ग्रहण कर सकते है।