रबी 2023-24 में बे मौसम बारिश व ओलावर्ष्ठी से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग
जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने बताया कि नुकसान से पहले लगभग सभी पटवार हल्का में गिरदावरी पूर्ण हो चुकी है। अतः हमारी मांग है विशेष गिरदावरी करवाकर तथा कृषि विभाग से आंकड़े मंगवाकर किसानों को एसडीआरएफ के तहत सहायता राशि प्रदान की जावे।खींवसर तहसील अध्यक्ष रामुराम गोदारा व जिला मंत्री रामपाल धोलिया मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत,अराजनैतिक नागौर शाखा ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम नागौर सुनील सियाक को ज्ञापन सौंपकर जिले में पिछले दिनों बे मौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी की भरपाई की मांग।