बांसवाड़ा / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम बांसवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अमित शाह को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग की। सम्मान मार्च में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र पंड्या, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार,विधायक अर्जुनसिंह बामनिया सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। आरंभ में सभी कांग्रेसी कार्यालय से इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए अंबेडकर सर्कल गए। जहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।