*भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट ने नि:शुल्क ज्योतिष सम्मेलन आयोजकों को गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित*
गाजियाबाद में ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन संपन्न सुमेरपुर23दिसंबर2024 भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि सनातन धर्म, संस्कृति शिक्षा संस्कार व ज्योतिष व पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही देश की प्रतिष्ठित सामाजिक व धार्मिक संस्था भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट द्वारा शिव शंकर ज्योतिष व वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद द्वारा 20 वा बृहद नि:शुल्क ज्योतिष व धर्म सम्मेलन आयोजित करने पर व ज्योतिष फलित,हस्तरेखा,वास्तु,
अंक, टैरो आदि के द्वारा हर वर्ष नि:शुल्क समस्या समाधान शिविर आयोजित करने पर आयोजकों को पंडित परिषद् के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी सालासर,बजरंग लाल शर्मा जयपुर, डॉ. भरत महाराज कोटा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा,उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ.विनायक पुलह , गाजियाबाद प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा,एडवोकेट राजेंद्र शर्मा गंगानगर, नागौर प्रभारी रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेमजी" शर्मा सहित संस्था सदस्यों ने
आयोजन समिति के अध्यक्ष आचार्य शिवकुमार शर्मा, आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन,संरक्षक एडवोकेट सतीश भारद्वाज को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।इस दो दिवसीय सम्मेलन में नि:शुल्क ज्योतिष शिविर में सैकड़ों जनमानस की समस्याओं का नि:शुल्क समाधान देश से आए विभिन्न विद्वानो ने अपनी विधाओं जैसे ज्योतिष, हस्तरेखा ,वास्तु, टैरो कार्ड, अंक विज्ञान आदि के माध्यम से किया। ऐतिहासिक व कार्यक्रम के सफल आयोजन संपन्न होने पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय महासचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री,राजस्थान प्रभारी पंडित हरिप्रसाद गौड़, सहित पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर कर आयोजकों को बधाई दी।