59 मरीजों का सफलतापूर्वक लैन्स प्रत्यारोपण किया
26 अप्रैल 2025
लायंस क्लब नागौर एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24 अप्रैल 2025 गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय विशाल नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन 26 अप्रैल को किया गया। लायंस क्लब के सचिव मुनेंद्र सुराणा ने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय सुशीला देवी धर्मपत्नी सोहन सिंह जी कानूगो की स्मृति में उनके पुत्र सनत कानूगो के द्वारा लगाया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन सुरेश पारीक व लायंस क्लब की चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार कचोलिया ने जानकारी देते हुए बताया गया कि 27 अप्रैल को 191मरीजों की आउटडोर ओपीडी की गई जिसमें से 59 मरीजों को चयनित करके 25 अप्रैल को उनका सफल लैंस प्रत्यारोपण किया गया।
लायन राजेश रावल ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय नागौर के डॉक्टर धर्मेंद्र डूडी, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर किशन, डॉ जोया, नर्सिंग स्टाफ भवानी शंकर शर्मा, खुशाली राम टाक, रवि अपूर्वा, उमेश खत्री, सचिन, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा इस कैंप में ऑटो रिफ्लेक्टर मशीन द्वारा मरीजों की जांच की गई एवं बिना टांके लगाए लैंस प्रत्यारोपित किए गए।
क्लब सचिव मुनेंद्र सुराणा ने बताया कि ऑपरेशन में चयनित सभी मरीजों के रहने, भोजन, दवाई व काले चश्मे की व्यवस्था निशुल्क की गई इस शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पारीक, सचिव मुनेंद्र सुराणा, जोन चेयरमेन व चिकित्सा समिति के संयोजक क्लब के मनोज कचोलिया, कोषाध्यक्ष लायन जुगल किशोर ख्यातानी, सनत कानूगौ, संजय गोयल, संजय भार्गव, ईश्वर चंद्र सोनी आदि सदस्य कैंप में उपस्थित हुए