संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ.भीमराव जी अम्बेडकर सम्मानअभियान
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव जी अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत नागौर में आज व्यास कॉलोनी निवासी बलदेव पंवार एवं अभिषेक के निवास पर पहुंचकर बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा श्रद्धेय बाबा साहेब के आदर्शों एवं उनके बताए मार्ग पर चलने और अनुसूचित जाति तथा जनजाति के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर शैतानाराम मेघवाल, हनुमानराम मेघवाल ताऊसर, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिला अध्यक्ष बलवीर खती, श्रीमती उर्मिला पंवार, श्रीमती प्रियंका, मीरा, ज्योति, सुमन, भगवती सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इसी प्रकार इस अभियान के तहत कुमारी दरवाजा क्षेत्र में भी आमजन एवं अनुसूचित जाति वर्ग के भाई-बहनों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा द्वारा बाबा साहेब के लिए डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक एवं पंच तीर्थ विकसित सहित उनकी लोक कल्याण की भावना के अनुसार किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मूंडवा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्की सदावत, खींवसर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिडियासर, हुक्मीचंद टाक,पुखराज काला, महावीर सान्दु, राकेश सेन,धनराज सेन,रिषभ जैन, हरिराम जाखड़, दीपक अग्रवाल, नवीन बड़गुर्जर,राजेंद्र शर्मा, हरीश सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।