Type Here to Get Search Results !

स्व. रामस्वरूप कचोलिया की स्मृति मे निशुल्क 32 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन

       

स्व. रामस्वरूप कचोलिया की स्मृति मे निशुल्क 32 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन  

eye

नागौर 17 जानवरी 2026#
              मानवता की सेवा ओर परोपकार की भावना को चरितार्थ करते हुए स्थानीय राजकीय जे एल एन चिकित्सालय में सेवा का एक अनूठा संगम देखने को मिला लायंस क्लब नागौर, स्व रामस्वरूप कचोलिया की स्मृति मे उनके पुत्र हनुमान प्रसाद राधेश्याम कचोलिया, राजकीय चिकित्सालय नागौर एवं जिला अंधता निवारण समिति नागौर के सयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 15 जनवरी से 17 जनवरी 2026 शनिवार को तीन दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में दर्जनों लोगों के जीवन से अंधकार मिटाया गया शनिवार को समापन हुए इस शिविर में सेवा का जज्बा उस समय परवान चढ़ा जब डॉ धर्मेन्द्र डूडी व डॉ देवेंद्र शर्मा विशेषज्ञों की देखेंरेख में 32 मरीजों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन के साथ सम्पन्न हुआ 
इस शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन पूर्णिमा कात्याल व चिकित्सा समिति के अध्यक्ष लायन मनोज कचोलिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस शिविर का प्राथमिक उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचना था क्लब के सचिव लायन राजेश रावल व कोषाध्यक्ष लायन अमर चंद गहलोत ने बताया कि इस शिविर में 108 रोगियों की आंखों की गहन जांच  राजकीय जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में ओटो रिपलेक्टर मशीन द्वारा की गई  सभी मरीजों की जांच कर 32 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित कर शुक्रवार को बिना टांके  लेंस प्रत्यारोपित किये गये, इस शिविर में  राजकीय चिकित्सालय के डॉ धर्मेंद्र डूडी, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर जोया, डॉक्टर कल्पना वैष्णव, डॉक्टर राघवेन्द्र दाधीच, ऑटोमैट्रिस्ट भवानी शंकर शर्मा, खुशालीराम टाक,उमेश खत्री, उत्तम एवं सचिन आदि ने आधुनिक तकनीकों के माध्यम से इन सभी चयनित मरीजों के सफलता पूर्वक ऑपरेशन संपन्न किए जिससे उनके जीवन में पुन नई रोशनी का संचार हुआ।           शिविर प्रभारी लायन ईश्वर चांद  सोनी ने बताया कि पोस्ट ऑपरेटिव देखभाल सुनिश्चित करने के व आंखों की सुरक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव डॉ देवेंद्र शर्मा ने दिए उसके बाद शनिवार को सभी रोगियों को आवश्यक दवाईया, चश्मे ओर डिस्चार्ज टिकट निशुल्क सौंपकर ससमान्न उनको  घरों के लिए रवाना किया गया 
      इस सेवा अनुष्ठान के दौरान भावुक कर देने वाला क्षण तब आया जब रीज़न चेयरमैन लायन दिलीप पित्ती ने अपने उद्बबोधन में नेत्र दान को महादान की संज्ञा दी उन्होंने प्रत्येक नागरिक से मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लेने और इसके लिए पंजीकरण फार्म भरने का आह्वान किया इस शिविर में क्लब के संजय गोयल, प्रमिल नाहट,अंकेश, अविरल व अनुदीप कचोलिया ने अपनी सेवाएं दी 

vipul


      

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad